scorecardresearch
 

आईआईटी के छात्र को 70 लाख का पैकेज

आईआईटी के प्लेसमेंट अभियान के तहत 12 छात्रों को 70 लाख रूपये सालाना के पैकेज पर चुना गया है. छात्र-छात्राओं के चयन के लिए इस वर्ष फेसबुक, पाकेट जेम और रियो टिन्टो जैसी प्रमख कंपनियां यहां आई थीं. प्लेसमेंट अभियान के पहले हफ्ते में कुल 989 छात्र छात्राओं में से 439 का चयन हो गया.

Advertisement
X

आईआईटी के प्लेसमेंट अभियान के तहत 12 छात्रों को 70 लाख रूपये सालाना के पैकेज पर चुना गया है. छात्र-छात्राओं के चयन के लिए इस वर्ष फेसबुक, पाकेट जेम और रियो टिन्टो जैसी प्रमख कंपनियां यहां आई थीं. प्लेसमेंट अभियान के पहले हफ्ते में कुल 989 छात्र छात्राओं में से 439 का चयन हो गया.

आईआईटी के निदेशक प्रो संजय गोविंद धांडे ने बताया कि संस्थान में बीटेक एमटेक के डयूएल प्रोग्राम के एक छात्र को करीब सत्तर लाख रूपये वाषिर्क का पैकेज मिला है. जबकि तीस लाख से सत्तर लाख रूपये सालाना का पैकेज पाने वाले संस्थान के 12 छात्र हैं. कंपनियों ने इस वर्ष बीटेक एमटेक डयूएल प्रोग्राम में पढ़ने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी और प्लेसमेंट अभियान में रजिस्टर्ड 132 छात्र छात्राओं में से 98 को पहले ही दौर में अच्छी नौकरियां आफर की गईं. उन्होंने उन छात्र छात्राओं के नाम बताने से इंकार किया, जिन्हें इन कंपनियों ने सबसे अधिक पैकेज पर लिया है. उनका कहना है कि छात्रों के कहने पर उनकी पहचान छिपाई जा रही है.

दो दिसंबर से संस्थान में चल रहे प्लेसमेंट अभियान में कुल 989 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 439 को पहले ही सप्ताह में नौकरी का ऑफर मिल गया. पहले सप्ताह में इंटरव्यू के लिये 100 कंपनियां आई थी, जबकि अन्य 100 से अधिक कंपनियां दूसरे चरण में आयेंगी.

Advertisement

आईआईटी के निदेशक धांडे ने बताया कि इस बार प्लेसमेंट अभियान के तहत बीटेक के 344 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 158 को नौकरी का ऑफर मिला. बीटेक एमटेक डयूएल प्रोग्राम के 132 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 98 को जॉब आफर मिल गया. एमटेक के 324 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 122 छात्रों को जाब ऑफर मिला . एमएससी इन्टीग्रेटेड के 64 छात्रों में से 25 को ऑफर मिला. एमएससी दो साल का कोर्स करने वाले 89 छात्रों में से आठ छात्रों को, एमबीए के 26 छात्रों में से 21 को नौकरी का आफर मिल गया. निदेशक ने बताया कि प्लेसमेंट अभियान के प्रथम चरण में 989 छात्र छात्राओं में से 439 को जॉब आफर मिल गया है और शेष 550 को दूसरे चरण में जाब ऑफर मिलने की पूरी संभावना है क्योंकि अभी 100 अन्तरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों का संस्थान में आना बाकी है.

उन्होंने कहा कि संस्थान में कंपनियां छात्रों के परफारमेंस से काफी उत्साहित है और आर्थिक मंदी के बावजूद उन्होंने पहले ही चरण में 44 फीसदी छात्र छात्राओं का चयन कर लिया. इस बार प्लेसमेंट में छात्रों की मदद के लिये आईआईटी प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये है तथा छात्रों को बायोडाटा बनाने से लेकर कंपनियों के सामने प्रस्तुत होने के बारे में बताया जा रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि आईआईटी कानपुर में पिछले वर्ष 929 छात्रों में से 522 को कैम्पस प्लेसमेंट के तहत नौकरी मिली थी और इन छात्रों को सात से तीस लाख रूपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला था.

Advertisement
Advertisement