आईआईटी की 10 अप्रैल को पूरे देश में एक साथ होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के परिणाम 25 मई को घोषित कर दिये जायेंगे तथा परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र छात्रायें प्रश्न पत्र के सही उत्तर 15 मई के बाद आईआईटी वेबसाइट पर देख सकेंगे. 25 मई के बाद छात्र छात्रायें अपनी अपनी उत्तर पुस्तिका भी वेबसाइट पर देख सकेंगे.
जेईई की प्रवेश परीक्षा में बैठ रहे छात्र छात्राओं से आईआईटी ने कहा है कि वह अपने साथ पेंसिल और रबड़ लेकर अवश्य आयें क्योंकि उत्तर पुस्तिका में पेन और बाल पेन की इजाजत नही होगी. जेईई परीक्षा में बॉल पेन की इजाजत दी जाये या नहीं, इस बारे में फैसला सितंबर में लिया जायेगा जो अगले वर्ष की परीक्षा में ही लागू हो पायेगा.
आईआईटी के निदेशक प्रो संजय गोविंद धांडे ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा करवाई जा रही आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इस वर्ष देश भर के चार लाख 85 हजार 262 छात्र छात्रायें बैठेंगे. 10 अप्रैल 2011 को देश के विभिन्न प्रदेशों के 1051 केन्द्रों पर होने वाली यह परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी इस बार आईआईटी कानपुर को सौंपी गयी है. परीक्षा के परिणाम 25 मई को घोषित कर दिये जायेंगे. {mospagebreak}
प्रो धांडे ने कहा कि इससे पहले 15 मई को प्रश्न पत्र को हल कर उसके सही उत्तर वेबसाइट पर डाल दिये जायेंगे तथा छात्रों की उत्तर पुस्तिका की स्कैन कापी 25 मई के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
उन्होंने कहा कि आईआईटी जेईई कमेटी ने इस बार करीब 25 ऐसे छात्र छात्राओं को प्रवेश परीक्षा देने से रोक दिया है जिनका पिछले साल आईआईटी में प्रवेश हो गया था और उन्होंने फीस भी जमा कर दी थी लेकिन बाद में वह संस्थान में किन्हीं कारणों से पढ़ने नही आये. इससे देश की सभी आईआईटी संस्थानों में ऐसे छात्रों की सीटें खाली रह गयी थी. ऐसे 25 छात्र इस बार फिर से आईआईटी की प्रवेश परीक्षा जेईई में बैठे थे लेकिन कमेटी ने उन्हें दोबारा परीक्षा देने से रोक दिया.
प्रवेश परीक्षा देने से रोके गये कुछ छात्रो ने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था लेकिन वहां से भी उनको राहत नही मिली. उन्होंने कहा कि इस बार सबसे खास बात यह है कि परिणाम आने के साथ ही सभी परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका भी कंप्यूटर पर देख सकेंगे. इसके लिये उन्हें पासवर्ड भी दिया जायेगा. लेकिन यह सुविधा उन्हें परीक्षा परिणाम 25 मई को घोषित हो जाने के बाद ही मिलेगी. {mospagebreak}
उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में बैठ रहे सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा में सही उत्तरो के साथ उनकी अपनी स्कैन उत्तर पुस्तिका आन लाइन देखने को मिलेगी. आईआईटी कानपुर के निदेशक के अनुसार इसका मकसद यह है कि परीक्षा में बैठ रहे छात्र छात्रायें यह जान सकें कि उन्होंने किस प्रश्न का उत्तर सही लिखा था और किस प्रश्न का उत्तर गलत.
उन्होंने बताया कि इसके लिये आईआईटी का एक वेबपेज बनाया जायेगा जहां छात्रों को मिला अपना गुप्त पासवर्ड डालना होगा. यह पासवर्ड डालते ही उन्हें अपनी स्कैन उत्तर पुस्तिका के साथ साथ सही जवाब दिख जायेंगे. इस बार आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में बैठने वाली छात्राओं का प्रतिशत 28 है जबकि पिछले वर्ष आयोजित परीक्षा में 24 प्रतिशत छात्राओं ने ही हिस्सा लिया था.
इस बार प्रवेश परीक्षा में तीन लाख 71 हजार 975 छात्र तथा एक लाख 13 हजार 942 छात्रायें बैठेंगी. आईआईटी के निदेशक प्रो धांडे के अनुसार आईआईटी जेईई प्रश्नपत्र, पाठ्यक्रम, परीक्षा पद्वति, समय तथा जांच किसी भी व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. निदेशक के अनुसार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.