सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने आईआईटी मद्रास के छात्र को 38 लाख रुपये के वेतन पैकेज की पेशकश की है. संस्थान में जारी ‘चयन सीजन’ के दौरान कंपनी ने यह पेशकश की है.
देश के शीर्ष संस्थान आईआईटी मद्रास में एक दिसंबर से कंपनियां संभावित उम्मीदवारों का चयन कर रही हैं.
आईआईटी मद्रास के सालाहकार (प्रशिक्षण एवं नियोजन) एन रमेश बाबू ने कहा कि 38 लाख रुपये के पैकेज के साथ फेसबुक इस मामले में अग्रणी रहीं.
उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक वर्ष दिसंबर महीने में चयन प्रक्रिया शुरू होती है और इस साल भी यह एक दिसंबर को शुरू हुई.’ अधिकारी ने कहा कि इस साल अबतक 260 कंपनियों ने अपना पंजीकरण कराया है लेकिन यह आंकड़ा 300 के पार पहुंच जाने की संभावना है.
चयन प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अंतरिम दौर का साक्षात्कार बाद में होगा. बाबू ने कहा कि बी टेक, एम टेक, एमएस और पीएचडी, एमबीए छात्रों ने चयन के लिये पंजीकरण कराया है. इस साल अबतक लगभग 30 छात्रों को गोल्डमैन साक्स, आईबीएम जैसी विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों से पेशकश मिल चुका है.
पिछले साल टावर रिसर्च कैपिटल ने सर्वाधिक 28 लाख रुपये सालाना की पेशकश दी थी जबकि कंपनियों की संख्या लगभग 225 थी.