scorecardresearch
 

अगले हफ्ते जमा दरें बढ़ा सकती है एसबीआई

आईसीआईसीआई बैंक की ओर से जमा एवं ऋण दर में 50 आधार अंक की बढ़ोत्तरी के फैसले के तुरंत बाद देश के सबसे बड़े कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने कहा कि वह भी जमा दरों में इजाफा कर सकता है.

Advertisement
X

आईसीआईसीआई बैंक की ओर से जमा एवं ऋण दर में 50 आधार अंक की बढ़ोत्तरी के फैसले के तुरंत बाद देश के सबसे बड़े कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने कहा कि वह भी जमा दरों में इजाफा कर सकता है.

एसबीआई ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर डी सुब्बाराव ने एक दिन पहले ही बैंकों से जमा दरें बढ़ाने और ऋण दरें घटाने को कहा था ताकि राष्ट्रीय बचत के स्तर को बढ़ारया जा सके और दो अंकों की वृद्धि दर पाने के लिए जरूरी निवेश को प्रोत्साहन मिल सके.

एसबीआई अध्यक्ष ओ पी भट्ट ने पत्रकारों से कहा कि ‘जमा दरें 50 आधार अंक या इससे ज्यादा उपर जा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement