भारतीय वायुसेना से बर्ख़ास्त अंजलि गुप्ता के सुसाइड केस में नई गुत्थी पैदा हो गई है. रविवार को भोपाल से ख़बर आई कि अंजलि ने ख़ुदकुशी कर ली है.
सोमवार को पुलिस कह रही है कि जिस एयरफोर्स ऑफिसर के घर में अंजली ने ख़ुदकुशी थी, उसने अंजलि से शादी का वायदा किया था. ग्रुप कैप्टन अमित गुप्ता, नागपुर में तैनात हैं.
अहमदाबाद से बैंगलोर जाते हुए अंजलि भोपाल में अपने दोस्त अमित गुप्ता के फ्लैट में ठहरी थीं. पुलिस के मुताबिक अंजलि की मां ने बताया है कि भोपाल में अमित गुप्ता के दो मकान हैं. एक वो जिसमें अंजलि का शव पंखे से लटका मिला. और दूसरा वो जिसमें अमित गुप्ता का परिवार रहता है.
अंजलि की मां की मानें तो अमित गुप्ता ने अंजलि से कहा था कि उनका अपनी बीवी से तलाक होने वाला है. इसके बाद वो अंजलि से शादी कर लेंगे.
अंजलि गुप्ता ने छह साल पहले अपने सीनियर अफ़सरों पर यौन शोषण का आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया था. बाद में कोर्ट मार्शल की कार्रवाई के तहत उन्हें वायुसेना से बर्ख़ास्त कर दिया गया.