अंजलि गुप्ता ने छह साल पहले अपने अफसरों पर जो इल्जाम लगाए थे, फौज की जांच में वो बेबुनियाद पाए गए. उल्टे उन्हें अनुशासनहीनता, हुक्मउदूली और वित्तीय गड़बड़ी के मामले में दोषी करार देकर वायु सेना से बर्खास्त कर दिया गया. यकीनन, अंजलि की खुदकुशी के बाद एक बार फिर इन मामलों पर बहस शुरू होगी.