लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफी ने इस बात को नकार दिया है कि वह देश छोड़ कर कहीं भाग गए हैं. इस बीच गद्दाफी के खिलाफ लोगों का विरोध-प्रदर्शन कई शहरों तक फैल गया है.
देश के सरकारी टीवी पर गद्दाफी ने रविवार को अपने घर से सीधे प्रसारण में कहा, ‘मैं ग्रीन स्क्वायर पर युवाओं से मुलाकात करने जा रहा हूं.’ सोमवार हो रही बारिश में छाता ले जाकर अपनी कार में बैठते हुए गद्दाफी ने कहा, ‘यह सिर्फ यह साबित करने के लिए है कि मैं त्रिपोली में ही हूं, न कि वेनेजुएला में, जैसा टीवी की खबरों में दिखाया जा रहा है.’ लीबिया में 41 साल से राज कर रहे गद्दाफी का विरोध प्रदर्शनों के बाद से यह अब तक का पहला सार्वजनिक वक्तव्य था.
कई दिन की अशांति के बाद, विरोध-प्रदर्शन अब राजधानी त्रिपोली तक पहुंच गया है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थानों सहित कई सरकारी इमारतों को आग लगा दी.
फाशलुम के एक नागरिक ने बताया कि सुरक्षाकर्मी मौजूद सभी नागरिकों पर गोली चला रहे हैं.