scorecardresearch
 

लीबिया में विरोध प्रदर्शनों में सात की मौत

लीबिया के बेंघजी शहर में सुरक्षाबलों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में सात लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X

लीबिया के बेंघजी शहर में सुरक्षाबलों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में सात लोगों की मौत हो गई.

एक चिकित्सा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कल बेंघजी में सात प्रदर्शनकारी मारे गए.

इस बीच लीबियाई नेता मोअम्मर कद्दाफी के बेटे के करीब माने जाने वाले अखबार ‘कुरीना’ ने भी एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से मरने वालों की संख्या सात ही बताई.

अखबार ने बताया कि तीसरे दिन शहर के कई हिस्सों में गोलीबारी की घटनाएं हुईं.

Advertisement
Advertisement