केंद्रीय नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वह अपने विभाग में किसी तरह के बदलाव के लिए तैयार है. प्रफुल्ल 2004 से नागर विमानन मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे हैं.
राकांपा नेता ने कहा कि मंत्रिमंडल का चयन प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है लेकिन मैं विभाग में किसी तरह के बदलाव के लिए तैयार हूं.
उन्होंने कहा कि मैंने दो वर्ष पहले प्रधानमंत्री से विभाग में बदलाव का आग्रह किया था लेकिन उन्होंने जोर दिया कि मुझे अपनी इस जिम्मेदारी को जारी रखना चाहिए. गौरतलब है कि पटेल ने एक समारोह के दौरान उन्हें किसी अन्य मंत्रालय का कार्यभार दिये जाने की इच्छा व्यक्त की थी.