हिज्बुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन ने जम्मू-कश्मीर एवं पाक अधिकृत कश्मीर में शिखर सम्मेलन कराने के अवामी नेशनल कांफ्रेंस (एएनसी) के प्रयास का समर्थन किया. शिखर सम्मेलन का उद्देश्य लंबे समय से चली आ रही कश्मीर समस्या का समाधान ढूंढना है.
एएनसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर शाह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे दिल्ली में सलाउद्दीन का फोन आया जिसमें उसने कश्मीर समस्या के अंतिम समाधान के लिए पांच जगहों पर शिखर सम्मेलन कराने के हमारी पार्टी के प्रस्ताव का समर्थन किया.’ शिखर सम्मेलन के भारत में जम्मू, लद्दाख और श्रीनगर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद और गिलगित..बालटिस्तान में जनवरी 2011 से मार्च 2012 के बीच होने का प्रस्ताव है.
शाह ने कहा, ‘भारत की सरकार ने तीन से चार दिनों तक प्रत्येक शिखर सम्मेलन कराने के हमारी पार्टी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की सरकार भी इससे अवगत है और हमें सर्वदलीय नेशनल अलायंस की ओर से भागीदारी के लिए पुष्टि भी मिली है जो गिलगित-बालटिस्तान के दस पार्टियों का संगठन है.’ अलगाववादी नेता ने कहा कि पहला शिखर सम्मेलन अगले वर्ष जम्मू में होगा.