राज्य पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर को गिरफ्तार कर लिया.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हिजबुल के कमांडर फुरदौस अहमद मट्टू उर्फ तारीकल इस्लाम को पुलिस ने शेरगढ़ी थाने के अंतर्गत आने वाली एक जगह से गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि मट्टू किश्तवार जिले के द्रबशाला का रहने वाला है और वह 1998 में हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेने नियंत्रण रेखा पार कर पाक अधिकृत कश्मीर गया था. सूत्रों ने कहा कि मट्टू वर्ष 2007 में लौटा था.