scorecardresearch
 

पूर्व तानाशाह हिटलर की चादर की नीलामी

जर्मनी के पूर्व तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की चादर की अगले हफ्ते नीलामी होगी. इसमें 3,000 पाउंड मिलने की उम्मीद की जा रही है. सफेद रंग की लिनेन की चादर एवं तकिए के गिलाफ पर कढ़ाई की गई है.

Advertisement
X
एडॉल्फ हिटलर
एडॉल्फ हिटलर

जर्मनी के पूर्व तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की चादर की अगले हफ्ते नीलामी होगी. इसमें 3,000 पाउंड मिलने की उम्मीद की जा रही है. सफेद रंग की लिनेन की चादर एवं तकिए के गिलाफ पर कढ़ाई की गई है. इसके एक तरफ बाज एवं स्वास्तिक का निशान बना हुआ है और दूसरी तरफ हिटलर का नाम संक्षिप्त रूप में लिखा है.

समाचार पत्र 'द सन' के मुताबिक इन वस्तुओं को हिटलर के म्यूनिख स्थित फ्लैट से लाया गया है और इनकी 29 नवम्बर को ब्रिस्टल में नीलामी होगी.

नीलमीकर्ता संगठन ड्रेविएट्स ने कहा कि उन्हें इन कलाकृतियों में अत्यधिक रुचि है. इसकी सैन्य विशेषज्ञ मैल्कम क्लेरिज ने कहा, "नीलाम होने वाली हिटलर के व्यक्तिगत चिह्नों से युक्त कढ़ाई वाली इस चादर को पाना अत्यंत दुर्लभ है.

उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले इन वस्तुओं को जर्मनी के एक निजी संग्रहकर्ता से खरीदा गया था. क्लेरिज ने कहा कि 1945 में जब हिटलर एवं इवा ब्राउन ने आत्महत्या की थी तो तब उनके चौकीदार एनी विंटर ने उसके फ्लैट इन वस्तुओं को हटा लिया था.

Advertisement
Advertisement