अन्ना पक्ष ने कहा कि उन्हें इस बात के संकेत मिले हैं कि सरकार प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने के खिलाफ नहीं है.
अन्ना के समर्थन में उतरा जनसैलाब
अन्ना हजारे के निकट सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार से सरकार के प्रतिनिधियों से जो बातचीत चल रही है, उससे अन्ना पक्ष को ऐसे संकेत मिले हैं.
देखें: मैं भी अन्ना, तू भी अन्ना, हम सब अन्ना..
उन्होंने यहां रामलीला मैदान में कहा कि मैं सोचता हूं कि सरकार प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने के विरूद्ध नहीं है. हमें बैठक के दौरान इस बात का एहसास हुआ.