scorecardresearch
 

सरकार-विपक्ष की ना-ना में संसद का बेड़ागर्क

रिटेल में एफडीआई के मुद्दे पर सरकार झुकने का नाम नहीं ले रही तो विपक्ष रुकने का और इस कारण संसद चल नहीं पा रही है. आज भी लोकसभा और राज्‍यसभा में भारी हंगामे के बाद संसद को गुरुवार तक लिए स्‍थगित कर दिया गया.

Advertisement
X
एफडीआई पर हंगामा
एफडीआई पर हंगामा

रिटेल में एफडीआई के मुद्दे पर सरकार झुकने का नाम नहीं ले रही तो विपक्ष रुकने का और इस कारण संसद चल नहीं पा रही है. आज भी लोकसभा और राज्‍यसभा में भारी हंगामे के बाद संसद को गुरुवार तक लिए स्‍थगित कर दिया गया.

संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू होने के बाद संसद के दोनों सदनों में कोई भी काम नहीं हो पाया है. बुधवार को लगातार सांतवें दिन संसद के दोनों सदन हंगामे की भेंट चढ़ गए.

कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक संसद भवन में हो रही है. इस बात पर माथापच्ची चल रही है कि एफडीआई पर मचे घमासान को कैसे सुलझाया जाए. विपक्ष के हमले से कैसे निपटा जाए. ग़ौर करने वाली बात ये है कि इस बैठक से पहले वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की थी.

Advertisement

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी और सोनिया गांधी में लगभग दस मिनट चर्चा हुई. मुखर्जी इसके बाद एफडीआई के मुद्दे पर चिंताओं को दूर करने के लिए कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक करेंगे.

मुखर्जी ने मंगलवार को कहा था कि वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे और उसके बाद ही सरकार फैसला करेगी कि संसद में गतिरोध को कैसे दूर किया जाए. सरकार द्वारा बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दिए जाने के फैसले पर संसद में गतिरोध जारी है. भाजपा व वामदलों ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है.

मुखर्जी ने कहा था कि विपक्ष के नेताओं ने फैसला वापस लेने तथा इस मुद्दे पर संसद में कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराने का सुझाव दिया है.

उधर, बीजेपी भी संसदीय दल की बैठक कर रही है. बीजेपी ने साफ़ कर दिया है कि वो एफडीआई के मुद्दे पर पीछे हटने वाली नहीं है.

Advertisement
Advertisement