समाजवादी पार्टी ने आज योगगुरू बाबा रामदेव के अनशन के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी आलोचना की और कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पर सबसे ‘बड़ा ठग’ होने का आरोप लगाया.
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘रामदेव शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन चला रहे थे फिर भी उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की गई.
उन्होंने कहा, ‘सरकार को क्या हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार सबसे बड़ी ठग है.’