इंटरनेट सर्च इंजिन गूगल ने अपनी अनुवाद सेवा में पांच और भारतीय भाषाओं को शामिल करने की घोषणा की.
कंपनी का मानना है कि इससे वह 50 करोड़ और लोगों तक अपनी पहुंच सुनिश्चित कर सकेगी.
कंपनी की अनुवाद सेवा गूगल ट्रांसलेट में जिन और भारतीय भाषाओं को शामिल किया गया है उनमें बंगला, गुजराती, कन्नड़, तमिल और तेलुगू है.
गूगल के अनुसंधान वैज्ञानिक आशीष वेणुगोपाल ने कहा, ‘आप भारत की भाषाओं की अधिक विविधता का आनंद ले सकेंगे. गूगल की अनुवाद सेवा में बंगला, गुजराती, कन्नड़, तमिल और तेलुगू को शामिल किया गया है.’
उल्लेखनीय है कि गूगल की अनुवाद सेवा में हिंदी, मराठी, मलयालम व पंजाबी पहले ही शामिल है और अब इन भाषाओं की संख्या नौ हो गई है.
उन्होंने कहा, ‘भारत और बांग्लादेश में ही 50 करोड़ से अधिक लोग ये पांच भाषाएं बोलते हैं. 2009 से हमने कुल 11 अल्फा भाषाओं को लांच किया और अब गूगल अनुवाद सेवा में कुल 63 भाषाएं शामिल हैं.’