केंद्रीय विधि मंत्री वीरप्पा मोईली ने जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा दिये जाने को ‘वास्तव में तार्किक और सही दृष्टिकोण करार’ देते हुए सुझाव दिया कि कश्मीर मुद्दे का समाधान सरदार वल्लभभाई के रास्ते की तरह करना चाहिये.
आकाशवाणी द्वारा आयोजित सरदार पटेल मेमोरिअल लेक्चर-2010 में कहा कि भारत की स्वतंत्रता के समय से ही कश्मीर विवाद का केंद्र रहा है.
उन्होंने कहा, ‘कश्मीर मामले के लिये पटेल द्वारा अपनाये गये रास्ते की तरफ हमें देखना चाहिये. उनका मानना था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.’