scorecardresearch
 

खेल मंत्री का भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को आश्‍वासन

खेलमंत्री एम एस गिल ने हड़तालरत हाकी खिलाड़ियों से पुणे में विश्व कप शिविर में लौटने की अपील करते हुए विश्व कप के बाद मदद का वायदा किया.

Advertisement
X

खेलमंत्री एम एस गिल ने हड़तालरत हाकी खिलाड़ियों से पुणे में विश्व कप शिविर में लौटने की अपील करते हुए विश्व कप के बाद मदद का वायदा किया.

पुणे में हाकी इंडिया और खिलाड़ियों के बीच बातचीत नाकाम रहने के बाद गिल ने कहा कि खिलाड़ियों को तुरंत अभ्‍यास पर लौटना चाहिये.

उन्होंने एक बयान में कहा,‘‘ इन हालात में मेरा मानना है कि तुरंत दीर्घकालिक समाधान संभव नहीं है . सभी खिलाड़ियों को अभ्‍यास जारी रखते हुए विश्व कप में 28 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिये तैयार रहना चाहिये.’’ उन्होंने कहा,‘‘ नया हाकी स्टेडियम दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हाकी स्टेडियम होगा जिसका मैने आज मुआयना किया.

खिलाड़ियों को अभ्‍यास शुरू करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिये. मुझे अच्छे नतीजों की उम्मीद है.’’ गिल ने वायदा किया,‘‘ टूर्नामेंट के बाद खेल मंत्रालय हाकी इंडिया के नये प्रबंधन से बात करके सभी मसलों पर संतोषजनक समाधान तलाश लेगा

गिल ने कहा,‘‘ मैं सभी खिलाड़ियों से तुरंत शिविर में लौटने की अपील करता हूं . उनका लक्ष्य टूर्नामेंट में जीतना होना चाहिये.’’ उन्होंने कहा,‘‘ टूर्नामेंट के बाद मैं उनकी मदद का पूरा आश्वासन देता हूं.’’ उन्होंने कहा कि फिलहाल दीर्घकालिक समाधान निकलना संभव नहीं है.

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले साल भारतीय हाकी महासंघ भंग होने के बाद हाकी इंडिया का गठन हुआ जो तदर्थ आधार पर गठित है . हाकी इंडिया के चुनाव सात फरवरी को होने हैं जिसके बाद नया प्रबंधन जिम्मेदारी संभालेगा.’’

Advertisement
Advertisement