भारत को सबसे तरजीही देश का दर्जा दिए जाने के फैसले से पीछे हटने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि उनका देश नयी दिल्ली के साथ व्यापार और ‘मुख्य मुद्दों’ सहित मामलों को हल करने के मकसद से संपर्क रखेगा.
लाहौर में एक आधिकारिक समारोह के इतर गिलानी ने बताया, ‘हमें भारत के साथ व्यापार और बातचीत करनी चाहिए. कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर हमें उनके साथ बातचीत करनी होगी.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत दोनों एक दूसरे से अच्छे रिश्ते चाहते हैं.
गिलानी ने कहा, ‘हम भारत के साथ सिर्फ व्यापार और द्विपक्षीय संबंध को मजबूत बनाएंगे, लेकिन साथ ही भारत के साथ निलंबित मुद्दों को हल भी निकालेंगे.’ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका देश कश्मीर मुद्दे से पीछे नहीं हटेगा. इस मुद्दो को पाकिस्तानी की सत्ताधारी पीपीपी की बुनियाद की वजह माना जाता है.
उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों का समाधान निकालने के लिए पाकिस्तान भारत के साथ एकसमान नीति पर अमल करेगा.