scorecardresearch
 

जर्मनी के वैज्ञानिकों ने बनाई सेल्फ ड्राइविंग कार

जर्मनी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी कार बनाई है जिसे चलाने की जरूरत नहीं पड़ेंगी. सुनकर आप भले ही चौंक जाएं लेकिन यही हकीकत है.

Advertisement
X

जर्मनी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी कार बनाई है जिसे चलाने की जरूरत नहीं पड़ेंगी. सुनकर आप भले ही चौंक जाएं लेकिन यही हकीकत है.

यह कार खुद ही रास्ते का अंदाजा लगाएगी औऱ बिना किसी परेशानी के आपको मंजिल तक पहुंचा देगी. लियोनी नाम की इस कार की खूबियों की फेहरिस्त भी काफी लंबी चौड़ी है.

यह कार उच्च क्षमता वाले लेजर स्कैनर्स, हीट सेंसर्स और सैटेलाइट नेवीगेशन से लैस है. जिसके जरिये यह दूर से ही दूसरी गाड़ियों औऱ राह मे आने वाली बाधाओं का अंदाजा लगा लेगी.

इतना ही नहीं किसी किस्म की तकनीकी खराबी होने पर यह कार खुद ही उससे निपटने का रास्ता ढूंढ लेगी. इस कार की एक खासियत यह भी है कि यह आपकी मनचाही रफ्तार से सड़कों पर दौड़ेगी और आपको ड्राइविंग के हर झंझट से बेफिक्र रखेगी.

Advertisement
Advertisement