थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह एक दिन की निजी यात्रा पर राजस्थान आ रहे हैं और तय कार्यक्रम के अनुसार जयपुर यात्रा के दौरान दक्षिण पश्चिम कमान में नहीं जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.
जानकार सूत्रों के अनुसार जनरल वीके सिंह रविवार को उदयपुर में महाराणा मेवाड स्कूल के एक समारोह में भाग लेंगे. उन्होने बताया कि उदयपुर में विद्यार्थियों के समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर बाद जयपुर से करीब नब्बे किलोमीटर दूर जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदवाजी स्थित निजी प्रताप विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को सम्बोधित कर प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान करेंगे.
इधर, जनरल वीके सिंह जयपुर में आने के बावजूद दक्षिण पश्चिम कमान में नहीं जाने को लेकर चर्चाए तेज है. दक्षिण पश्चिम कमान का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैन्य जवानों के हैरतगेज कारनामों को देखा.
समारोह के तहत दक्षिण पश्चिम कमान के मुखिया ले जनरल ज्ञान भूषण समेत कमान के अन्य सैन्य अधिकारी जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर अमर शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने का कार्यक्रम तय है.
प्रतिरक्षा प्रवक्ता से थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के जयपुर आने के बावजूद दक्षिण पश्चिम कमान में नहीं जाने को लेकर सम्पर्क नहीं हो सका है.
सैन्य सूत्रों ने कहा, 'थलसेना अध्यक्ष निजी यात्रा पर उदयपुर और जयपुर आने की जानकारी है लेकिन अधिकृत रूप से इस बारे में इससे अधिक और कोई जानकारी नहीं है. तय कार्यक्रम के अनुसार जनरल वी के सिंह का दक्षिण पश्चिम कमान में जाने का कार्यक्रम नहीं है'.