भारत में पोलियो के खिलाफ मिली अब तक की सभी तरह की सफलता पर पानी फिर सकता है. यह अंदेशा जताया है रोटरी इंटरनेशनल ने. रोटरी के अनुसार भारत में पोलिया कार्यक्रम में 70 करोड़ डॉलर कोष की कमी से ऐसा हो सकता है.
विश्व पोलियो दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी की विज्ञप्ति में बताया गया है, '70 करोड़ डॉलर की कोष की कमी से 1988 के बाद पिछले ढाई दशक में बीमारी के खिलाफ मिली सभी तरह की सफलता को नुकसान पहुंच सकता है.' भारत में पोलियो का अंतिम मामला जनवरी 2011 में सामने आया था.