उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ी सफलता हासिल हुई. पूर्व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज जसपाल राणा ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राणा को पार्टी में शामिल करने को हरी झंडी दे दी है.
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने जसपाल राणा को कांग्रेस में शामिल करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है.’
सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से राणा भाजपा से नाराज चल रहे थे. वह भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह के करीबी रिश्तेदार भी हैं.
राणा ने 2009 के लोकसभा चुनाव में टिहरी सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था लेकिन कांग्रेस के विजय बहुगुणा से वह हार गए थे.
कांग्रेस नेताओं ने बताया है कि राणा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार का काम देखेंगे.