भारत के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधान सचिव रह चुके वरिष्ठ राजनयिक ब्रजेश मिश्र का निधन हो गया है. ब्रजेश मिश्र इंडोनेशिया में भारत के राजदूत के अलावा संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि रह चुके हैं.
29 सितंबर 1928 को मध्य प्रदेश में जन्मे ब्रजेश मिश्र वर्ष 1998 से 2004 तक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे. ब्रजेश मिश्र के पिता द्वारका प्रसाद मिश्र मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.
अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में ब्रजेश मिश्र की पहचान एक शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में थी और कई बार सरकार को मुश्किलों से बचाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई.
ब्रजेश मिश्र विदेश मामलों के जानकार थे और भाजपा के शासन काल में विदेश नीति के मामलों उनकी प्रमुख भूमिका रहती थी. चाहे वो पोखरन-2 हो या फिर प्रधानमंत्री वाजपेयी की पाकिस्तान की बस यात्रा, इन सबमें ब्रजेश का काफी योगदान था.
पिछले दिनों नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री के रूप में पेश करने पर उन्होंने इसके विरोध में बयान दिया था जो कि काफी चर्चा में रहा. ब्रजेश मिश्र का कहना था कि मोदी देश के प्रधानमंत्री कभी नहीं बन सकते. ब्रजेश मिश्र को साल 2011 में पद्मश्री से भी नवाजा गया था.