scorecardresearch
 

मनप्रीत की पीपीपी को बड़ा झटका, कई कार्यकर्ताओं ने छोड़ा साथ

पंजाब में हाल ही में बनाई गयी पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब को बड़ा झटका लगा है और मनप्रीत सिंह बादल की अगुवाई वाली इस पार्टी के एक संस्थापक सदस्य समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इसका साथ छोड़कर फिर से सत्तारूढ़ अकाली दल का दामन थाम लिया.

Advertisement
X

पंजाब में हाल ही में बनाई गयी पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब को बड़ा झटका लगा है और मनप्रीत सिंह बादल की अगुवाई वाली इस पार्टी के एक संस्थापक सदस्य समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इसका साथ छोड़कर फिर से सत्तारूढ़ अकाली दल का दामन थाम लिया.

पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने इस साल मार्च में अकाली दल छोड़कर पीपीपी बनाई थी. पीपीपी के संस्थापक सदस्य चरनजीत सिंह बरार आज अकाली दल में लौट गये. अकाली दल में फिर से शामिल होते हुए चरनजीत ने आरोप लगाया कि पीपीपी उन मुद्दों से भटक गयी है जिन्हें लेकर उसका निर्माण हुआ था.

मनप्रीत के करीबी कहे जाने वाले चरनजीत ने कहा कि अनेक जिलों से बड़ी संख्या में पीपीपी के कार्यकर्ता भी फिर से अकाली दल में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में पूरी आस्था जतायी है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement