scorecardresearch
 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 3 लाख से ज्यादा नतीजे घोषित

उत्तर प्रदेश में हाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अब तक तीन लाख से ज्यादा नतीजे घोषित किये जा चुके हैं.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में हाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अब तक तीन लाख से ज्यादा नतीजे घोषित किये जा चुके हैं.

प्रदेश के संयुक्त निर्वाचन आयुक्त जे. पी. सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को छोड़कर प्रदेश में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के कुल चार लाख 32 हजार 917 पदों के लिये चुनाव हुए थे, जिनमें से अब तक तीन लाख 876 के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं.

उन्होंने बताया कि दो चरणों में हुई मतगणना का दूसरा और अंतिम दौर अभी जारी है और देर रात तक सम्पूर्ण नतीजे मिल जाने की सम्भावना है. मतगणना का पहला दो दिवसीय चरण 28 अक्तूबर को शुरू हुआ था, जबकि दूसरा चरण 30 नवम्बर को प्रारम्भ हुआ था.

Advertisement

संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि अब तक ग्राम पंचायत सदस्य के एक लाख 93 हजार 683, ग्राम प्रधान पद के 48294, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 57663 तथा जिला पंचायत सदस्य के 630 चुनाव नतीजे घोषित किये जा चुके हैं.

सिंह ने बताया कि एटा और कांशीरामनगर को छोड़कर प्रदेश के अन्य हिस्सों में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता को आज आधी रात के बाद हटा लिया जाएगा.

एटा और कांशीरामनगर में पंचायत चुनाव दो चरणों में आगामी दो और नौ नवम्बर को होने हैं. इन दोनों जिलों में पहले चरण के चुनाव का प्रचार कार्य आज समाप्त हो गया. संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मेरठ, मुरादाबाद, आगरा तथा फतेहपुर में एक-एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि बरेली में आयशा नामक प्रत्याशी द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत की निवासी नहीं होने के बावजूद जिला पंचायत वार्ड संख्या 19 पर चुनाव लड़ने की वजह से वहां की निर्वाचन प्रक्रिया रद्द कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement