scorecardresearch
 

मऊ: चौरी-चौरा एक्सप्रेस में बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मारी

इन्दारा और मऊ रेलवे स्टेशन के मध्य रविवार देर रात कानपुर-गोरखपुर के मध्य चलने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस के वातानुकूलित शयनयान बोगी में पिता-पुत्र को गोली मार दी गयी.

Advertisement
X

इन्दारा और मऊ रेलवे स्टेशन के मध्य रविवार देर रात कानपुर-गोरखपुर के मध्य चलने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस के वातानुकूलित शयनयान बोगी में पिता-पुत्र को गोली मार दी गयी. गोलीबारी की इस घटना में पिता की मौत हो गयी तथा बेटे को गंभीर हालत में वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जीआरपी मऊ थाना के अन्तर्गत इन्दारा और मऊ रेलवे स्टेशन के मध्य चौरीचौरा एक्सप्रेस में कल देर रात लगभग सवा दो बजे घटना घटी. पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद बताया कि दो सशस्त्र अपराधियों ने ट्रेन से गोरखपुर से वाराणसी जा रहे राम सिंह (50) और यशपाल सिंह (20) को ट्रेन की बोगी में ही गोली मार दी और फरार हो गये.

सिंह की मऊ के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गयी जबकि बेटे यशपाल सिंह को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित की गयी है. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी के कारण ट्रेन में सुरक्षा दस्ता नहीं था. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि यह घटना निजी रंजिश के चलते हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement