scorecardresearch
 

मुंबई: आईएनएस विंध्‍यगिरि में लगी आग

समुद्र में मुंबई हार्बर के पास हुई टक्कर के बाद युद्धपोत आईएनएस विंध्‍यगिरि में सोमवार को अचानक ही आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि कोस्ट गार्ड की फायर ब्रिगेड के अलावा मुंबई पुलिस के फायर ब्रिगेड की भी मदद ली जा रही है.

Advertisement
X

समुद्र में मुंबई हार्बर के पास हुई टक्कर के बाद युद्धपोत आईएनएस विंध्‍यगिरि में सोमवार को अचानक ही आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि कोस्ट गार्ड की फायर ब्रिगेड के अलावा मुंबई पुलिस के फायर ब्रिगेड की भी मदद ली जा रही है.

मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भी रवाना की गई है. शनिवार शाम मुंबई हार्बर के पास दो जहाजों की टक्कर हो गई थी. नेवी का जहाज आईएनएस विंध्‍यगिरि युद्धपोत लौट रहा था, लेकिन बीच रास्ते में एम. वी. नोर्डलेक से टकरा गया.

नोर्डलेक में तेल के कंटेनर लदे हुए थे. नेवी के मुताबिक इस टक्कर में दोनों जहाजों को नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक समुद्र में तेल फैलने की कोई खबर नहीं है. नेवी का जहाज भी मुंबई पोर्ट पहुंच चुका है. बहरहाल, आग बुझाने का प्रयास जारी है.

Advertisement
Advertisement