तेलंगाना के विषय में कुछ रोचक तथ्यों की जानकारी.
- तेलंगाना पहले हैदराबाद रियासत का हिस्सा था जिसका मतलब हैः तेलुगु की धरती
- 1948 में हैदराबाद रियासत के विलय के बाद 1956 तक तेलंगाना अलग राज्य रहा.
- 1956 में आंध्र में तेलंगाना का विलय हुआ, जिससे आंध्र प्रदेश बना.
- आंध्र प्रदेश भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य.
- कुल जिलेः 10 (ग्रेटर हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेंडक, नालगोंडा, महबूबनगर, वारंगल, करीमनगरस, निजामाबाद, आदिलाबाद और खम्मम)
- क्षेत्रफलः 1 लाख 14 हजार 800 वर्ग किलोमीटर.
- आबादीः 3.5 करोड़.
- प्रस्तावित राजधानीः हैदराबाद.
- भाषाः तेलुगु, उर्दू.
- प्रमुख नदियां: कृष्णा, गोदावरी.
- 294 सदस्यों की विधानसभा में तेलंगाना क्षेत्र से 119 विधायक पहुंचते हैं.
- आंध्र प्रदेश के 42 सांसदों में तेलंगाना क्षेत्र से 17 सांसद हैं.