2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए मशहूर अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस मामले मे ‘बड़ी मछलियों’ को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाना चाहिये.
2जी घोटाले की फांस में फंसे चिदंबरम
शत्रुघ्न ने कहा, ‘2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जनता का ध्यान बंटाने के लिये ए. राजा और कनिमोई जैसी छोटी मछलियों को पकड़कर जेल के अंदर डाल दिया गया. लेकिन उन बड़ी मछलियों को छोड़ दिया गया, जिनकी सहमति से यह घोटाला हुआ.’ उन्होंने अपने जाने-पहचाने अंदाज में कहा, ‘इस घोटाले की बड़ी मछलियों की जगह भी जेल में होनी चाहिये.’
2जी घोटाला: प्रणब के सुझाव को किया दरकिनार!
उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से घिरे सरकार के शीर्ष नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लग गया है और गृह मंत्री की छवि खराब हो गयी है.’ भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री को सामने आकर इस घोटाले को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब देने चाहिये, क्योंकि इस वक्त देश घनघोर राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. शत्रुघ्न ने कहा, ‘देश की जनता यह नहीं मान सकती कि प्रधानमंत्री इतने भोले हैं कि उन्हें इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.’
'2जी घोटाले पर पीएम को किया था आगाह'
आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में पूछे जाने पर कोई सीधा जवाब देने से बचते हुए शत्रुघ्न ने कहा, ‘इस बारे में पार्टी आलाकमान वक्त आने पर फैसला करेगा.’ उन्होंने हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम गिनाते हुए यह जरूर कहा कि प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खेमे में कई काबिल नेता हैं.
2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से सुप्रीम कोर्ट भी सन्न