scorecardresearch
 

पूर्वी दिल्‍ली में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्‍या से दहशत

दिल्ली में एक बार फिर ढाया बेखौफ बदमाशों ने कहर. शकरपुर इलाके में बुजुर्ग दंपति की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. इस घटना को पुलिस ने लूटपाट से जुड़ा बताया है. लेकिन इस डबल मर्डर से राजधानी में बुजुर्गों की सुरक्षा पर फिर सवाल उठ रहा है.

Advertisement
X

दिल्ली में एक बार फिर ढाया बेखौफ बदमाशों ने कहर. शकरपुर इलाके में बुजुर्ग दंपति की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. इस घटना को पुलिस ने लूटपाट से जुड़ा बताया है. लेकिन इस डबल मर्डर से राजधानी में बुजुर्गों की सुरक्षा पर फिर सवाल उठ रहा है.

डबल मर्डर की वारदात से दिल्ली के शकरपुर इलाके में सनसनी फैल गई. 65 साल के बुजुर्ग आर.के. बरार और उनकी पत्नी दुर्गा की बदमाशों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्याकर दी. दूरदर्शन में डायरेक्टर रह चुके आर.के. बरार और उनकी पत्नी घर में अकेले रहते थे. हत्या के पीछे लूटपाट का मकसद बताया जा रहा है.

वारदात का पता तब चला जब नौकरानी शाम को खाना बनाने के लिए घर में घुसी. बुजुर्ग दंपति की लाशें देखकर नौकरानी ने शोर मचाया तो लोग मौके पर पहुंचे. फौरन पुलिस को खबर की गई. कई महीनों से राजधानी में बुजुर्ग दंपति की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन ना तो दिल्ली पुलिस और ना ही दिल्ली सरकार ही बुजुर्गों की सुरक्षा के इंतज़ाम कर पाई है.

Advertisement
Advertisement