scorecardresearch
 

भौंक-भौंक कर दिल्ली को हादसे से बचाया

अगर जेम्स और उसकी टीम नहीं होती तो दिल्ली शायद चंद और घावों से लहुलूहान हो जाती. ये जेम्स कोई बड़ा जासूसी किरदार नहीं है. ये डॉग स्क्वॉड का एक मेंबर है. लेकिन बुधवार को अंबाला में जो इसने किया, वो किसी कारनामे से कम नहीं है.

Advertisement
X
जेम्स ने बचा ली दिल्ली
जेम्स ने बचा ली दिल्ली

अगर जेम्स और उसकी टीम नहीं होती तो दिल्ली शायद चंद और घावों से लहुलूहान हो जाती. ये जेम्स कोई बड़ा जासूसी किरदार नहीं है. ये डॉग स्क्वॉड का एक मेंबर है. लेकिन बुधवार को अंबाला में जो इसने किया, वो किसी कारनामे से कम नहीं है.

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

अंबाला के रेलवे स्टेशन के बाहर रातभर दिल्ली और हरियाणा की पुलिस एक कार को घेरे खड़ी थी. लेकिन असली काम तो डॉग स्क्वॉड ने ही किया था. डॉग स्क्वॉड ने ही पुलिस को बताया कि कार के अंदर बारूद भरा है.

बार-बार तलाशी ली जा रही थी. लेकिन पुलिस को कार के अंदर कुछ नहीं मिला. पुलिस ने तो बाकायदा ये तक कह दिया था कि कार पर सिर्फ शक था, इसके अंदर कुछ भी गलत नहीं.

लेकिन पुलिसवालों के साथ आया डॉग स्क्वॉड और इनका मुखिया जेम्स मानने को तैयार ही नहीं था कि कार में कुछ भी नहीं है. ये बार-बार भौंक रहे थे. इशारा कर रहे थे कि कार के अंदर कुछ जरूर है.

Advertisement

पढ़ें: कंप्यूटर को काबू करने के लिए दिमाग लगाते हैं बंदर

आरपीएफ के इंस्पेक्टर गुरुसेवक सिंह ने बताया कि इस डॉग स्क्वॉड के इशारों को दिल्ली पुलिस ने भी गंभीरता से लिया. जल्दी ही बम-निरोधक दस्ता भी आ गया और फिर इस कार को खोलकर जांच शुरू हो गई. डॉग स्क्वॉड और जेम्स की वजह से दिल्ली के लिए रची गई साजिश नाकाम कर दी गई.

Advertisement
Advertisement