रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने अपने अफगानिस्तानी समकक्ष हामिद करजई से मुलाकात कर उन्हें आतंकवाद से लड़ने और देश में शांति स्थापित के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
मेदवेदेव बुधवार को चार देशों की शिखर वार्ता की मेजबानी करेंगे जिसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति भी शामिल होंगे.
इस शिखर वार्ता से पूर्व मेदवेदेव ने सोची के ब्लैक सी रिसोर्ट में करजई से मुलाकात की और इस दौरान आतंकवाद और क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई. रूस के राष्ट्रपति ने बैठक के दौरान करजई से कहा कि रूस अफगानिस्तान द्वारा देश में शांति बहाली के लिए किए जा रहे प्रयासों का पूरा समर्थन करता है.
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अफगान सरकार के प्रयासों का हम समर्थन करते हैं और इस दिशा में सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं. मेदवेदेव ने अफगानिस्तान को उसकी विकास संबंधी परियोजनाओं के लिए आर्थिक तथा अन्य सहायता देने की हामी भरी.
राष्ट्रपति ने हालांकि कहा कि अफगानिस्तान से होने वाले अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी रूस के लिए चिंता का विषय है. मेदवेदेव ने टीवी पर दिए बयान में कहा कि हम अफगानिस्तान को तस्करी से लडने के लिए हर संभव मदद देंगे.