scorecardresearch
 

करजई ने कंधार में दी बड़े अभियान को हरी झंडी

अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने तालिबान की जन्मस्थली कंधार में बड़ा सुरक्षा अभियान चलाने को हरी झंडी दे दी है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अभियान का उद्देश्य विद्रोहियों से निपटने के साथ ही भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ भी कार्रवाई करना है.

Advertisement
X

अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने तालिबान की जन्मस्थली कंधार में बड़ा सुरक्षा अभियान चलाने को हरी झंडी दे दी है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अभियान का उद्देश्य विद्रोहियों से निपटने के साथ ही भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ भी कार्रवाई करना है.

सैकड़ों कबाइली और धार्मिक नेताओं ने रविवार को एक कान्फ्रेंस हाल में सार्वजनिक रूप से योजना का समर्थन किया. इस अभियान को नौ साल से चले आ रहे युद्ध में एक संभावित निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है. अफगान और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षाबलों ने पहले ही सुरक्षा का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है.

शहर और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को डर है कि इससे जबर्दस्त रक्तपात होगा. करजई ने यह कहकर इन आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया कि अभियान टैंकों और हवाई हमलों से युक्त जबर्दस्त सैन्य अभियान नहीं होगा जिससे के नागरिकों की जान खतरे में पड़े. करजई ने कहा ‘सफाए का अभियान पहले कंधार शहर के भीतर शुरू होगा और तब हम जिलों तक जाएंगे.’

उन्होंने सम्मेलन में मौजूद लोगों से आग्रह किया कि वे प्रतिहिंसा की आशंका त्याग दें और विद्रोहियों तथा अपराधियों से शहर का नियंत्रण लेने में सरकार की मदद करें. अफगान राष्ट्रपति ने कहा ‘हमें इस अभियान के लिए आपका सहयोग चाहिए. सहयोग न करने के लिए मैं कोई बहाना स्वीकार नहीं करूंगा. हम इस अभियान को सफल करना चाहते हैं.’

Advertisement

इस संदेश ने नाटो अधिकारियों को खुश कर दिया जिन्होंने कहा था कि अफगान राष्ट्रपति के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वह सार्वजनिक रूप से इस अभियान को अपने अधिकार वाला बताएं. अमेरिकी कमांडरों का मानना है कि प्रांतीय राजधानी कंधार का नियंत्रण हासिल करना पश्तूनों को तालिबान से अलग थलग करने के लिए महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement