प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के चेयरमैन सी रंगराजन ने सोमवार को कहा कि डीजल के दाम में वृद्धि अगले दो महीनों में अपेक्षित है.
उन्होंने राज्यसभा टीवी को साक्षात्कार के दौरान डीजल की कीमतों में अगले दो महीने में वृद्धि की संभावना के सवाल पर कहा, 'मेरे विचार में ऐसा होगा.'
हालांकि उन्होंने कहा कि पीएमईएसी का काम जरूरी कदमों पर जोर देना और फैसला सरकार को ही करना है. उन्होंने कहा, 'अंतिम फैसला सरकार को ही करना है. इसमें कई मंत्रालय शामिल हैं. मेरी राय में हमारा काम तो यह बताना है कि क्या करने की जरूरत है.'