एनसीपी विधायक दल का नेतृत्व करने वाले और अगले उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे अजित पवार ने बुधवार को क्षेत्रीय असंतुलन की चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि वह और मनोनीत मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण दोनों पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र के हैं.
पवार ने एनसीपी विधायक दल के नेता छगन भुजबल का स्थान लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम यहां केवल बारामती और कराड़ के हितों के लिए काम करने के लिए नहीं हैं. पूरे राज्य की तरक्की और प्रगति हमारी प्राथमिकता है और आप आने वाले दिनों में इस बात को देख सकेंगे.’
पवार बारामती विधानसभा क्षेत्र जबकि चव्हाण सतारा जिले के कराड़ से तीन बार सांसद और दो बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने क्षेत्रीय असंतुलन की चर्चा को खारिज करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के तौर पर हम पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं, न कि सिर्फ अपने गृह नगरों का.’
पवार ने कहा कि 2003 में सुशील कुमार शिंदे और विजय सिंह मोहिते पाटिल मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री थे और दोनों एक ही शोलापुर जिले के थे. मनोनीत उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह पिछले 20 साल से सक्रिय राजनीति में हैं और विभिन्न विभागों पर मंत्री रहे हैं. उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण ने भी प्रधानमंत्री कार्यालय में छह साल तक मंत्री रहने के अलावा देश के सामने मौजूद अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर गौर किया है.