राकांपा ने शरद पवार के भतीजे अजीत पवार को ओबीसी नेता छगन भुजबल के स्थान पर उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है.
प्रफुल्ल पटेल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से आए थे. वे करीब एक घंटा नाराज चल रहे भुजबल के साथ रहे और उन्हें मनाने का प्रयास किया. संभावना है कि वह राज्य मंत्रिमंडल में बने रहेंगे.
पटेल ने कहा कि भुजबल ने विधायक दल के नए नेता के लिए 51 वर्षीय अजीत पवार के नाम का प्रस्ताव किया और आर आर पाटिल ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा राकांपा दोनों दलों के नेता राज्यपाल के शंकरनारायण से मिलकर नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
सूत्रों के अनुसार अजीत को ऊर्जा के अलावा गृह विभाग का जिम्मा मिलने की संभावना है. पार्टी के वरिष्ठ नेता आर आर पाटिल अभी गृह मंत्री हैं. शरद पवार ने पृथ्वीराज चव्हाण के चुने जाने को अच्छा चुनाव बताते हुए कहा कि वह एक संतुलित व्यक्ति हैं.