scorecardresearch
 

मायापुरी से कोबाल्ट-60 के सभी स्रोत बरामद

राष्ट्रीय रेडियोधर्मिता आपातकालीन कार्रवाई दल ने मायापुरी दिल्ली के एक कबाड़खाने में बिखरे पड़े गामा सेल से रेडियोधर्मी पदार्थ कोबाल्ट-60 के सभी स्रोत बरामद कर लिए हैं.

Advertisement
X

राष्ट्रीय रेडियोधर्मिता आपातकालीन कार्रवाई दल ने मायापुरी दिल्ली के एक कबाड़खाने में बिखरे पड़े गामा सेल से रेडियोधर्मी पदार्थ कोबाल्ट-60 के सभी स्रोत बरामद कर लिए हैं.

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) के सूत्रों ने आज बताया ‘‘उच्च रेडियोधर्मिता वाले कोबाल्ट स्रोतों को बरामद करने का अभियान कल रात पूरा हो गया और पूरी सामग्री नरौरा परमाणु उर्जा केंद्र को सौंप दी गई है.’’ गामा सेल दिल्ली विश्वविद्यालय के रसायन विभाग द्वारा एक कबाड़ी को बेचा गया था जिसके चलते मायापुरी में विकिरण हुआ. इसकी चपेट में आठ लोग आए जिनमें से एक की मौत हो गई और दो की हालत अब भी गंभीर है. अन्य लोगों का भी इलाज चल रहा है.

सूत्रों ने बताया कि सभी 16 कोबाल्ट पेंसिलें बरामद कर ली गई हैं जिनमें चार से छेड़छाड़ नहीं की गई थी जबकि बाकी टुकड़ों में बिखरी हुई थीं क्योंकि उन्हें कबाड़खाने में तोड़ दिया गया था. इनमें से कुछ दिल्ली के बाहर से बरामद हुईं.

Advertisement

उन्होंने कहा ‘‘प्रत्येक पेंसिल के भीतर सात टुकड़े थे. हमने सभी 112 टुकड़े बरामद कर लिए हैं और उन्हें सील शीशियों में नरौरा भेज दिया है.’’ सूत्रों ने कहा ‘‘इनमें से बहुत से टुकड़े कबाड़ में नट-बोल्ट्स में छिपे थे और इनका पता लगाने में हमें कठिन समय का सामना करना पड़ा.’’

Advertisement
Advertisement