दिल्ली के मायापुरी इलाके में कोबाल्ट-60 का खतरा अभी टला नहीं है. इस मामले में 36 लोग शक के दायरे में हैं. पुलिस को रेडियेशन के चपेट में आए कारोबारी के ठीक होने का इंतजार है. उससे पूछताछ के बाद ही पुलिस को इस गुत्थी का हल मिलेगा कि यह कोबाल्ट आया कहां से?