इस साल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वाहनों में काले शीशे लगाने के कारण 22,000 चालान काटे गए हैं. पुलिस का कहना है कि लोग खुद शीशों से काली फिल्म उतार रहे हैं इसके बावजूद चालानों की संख्या इतनी ज्यादा है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) सत्येन्द्र गर्ग ने कहा, ‘जिन लोगों का चालान किया गया उनमें कई ऐसे थे जो शीशे पर लगी महंगी काली फिल्म उतारने के बजाय बार-बार जुर्माना भरना ज्यादा पसंद करते हैं.’ इस साल महज 59 दिनों में यातायात पुलिस ने 22,000 लोगों के चालान काटे हैं.
गर्ग ने कहा, ‘इस मामले में शनिवार बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन रहा क्योंकि उस दिन 205 लोगों ने हमारे सामने शीशे से काली फिल्म उतार दी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई निर्देश न भेजा जाए क्योंकि वे लोग 72 घंटों की मोहलत का इंतजार ना करते हुए खुद ही फिल्म उतार रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया कि फिल्म उतारने वाली दुकानों के सामने लाइनें लगी थीं. इससे अच्छा महसूस हो रहा है. ऐसा लगता है जैसे राष्ट्रमंडल खेलों के दिन वापस लौट रहे हैं और लोग फिर से नियमों का पालन कर रहे हैं.’