scorecardresearch
 

अपहरण, हत्या, बलात्कार के मामलों में दी जाये सजा ए मौतः सुषमा स्वराज

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने केरल में एक लड़की के साथ बलात्कार और हत्या की घटना पर दुख जताया है तथा ऐसे मामलों को ‘दुर्लभतम’ अपराध की श्रेणी में लाने तथा अपराधियों को सजा-ए-मौत दिये जाने की मांग की है.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने केरल में एक लड़की के साथ बलात्कार और हत्या की घटना पर दुख जताया है तथा ऐसे मामलों को ‘दुर्लभतम’ अपराध की श्रेणी में लाने तथा अपराधियों को सजा-ए-मौत दिये जाने की मांग की है.

वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘केरल में एक लड़की को ट्रेन से बाहर ढकेलने तथा उसके साथ दुष्कर्म के बाद रेल पटरी पर फेंक देने की घटना चौंकाने वाली है.’

सुषमा ने कहा, ‘बलात्कार और हत्या की घटनायें प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. इस संबंध में मेरा मानना है कि कानून में संशोधन किया जाना चाहिये’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘उच्चतम न्यायालय केवल उन्हीं मामलों में मौत की सजा देता है जो ‘दुर्लभतम’ होते हैं. इसलिये कानून को बलात्कार और हत्या, अपहरण और हत्या की घटना को ‘दुर्लभतम’ घोषित करना चाहिये और मौत की सजा को अनिवार्य बनाया जाये.’

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि बलात्कार और हत्या, अपहरण और हत्या के दोषियों को सिर्फ मौत की सजा दी जाये. केरल का मामला मौत की सजा दिये जाने योग्य है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली अपराध की राजधानी है लेकिन यह देश के सबसे ज्यादा शिक्षित राज्य केरल में हुआ.’

Advertisement
Advertisement