scorecardresearch
 

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया परिवर्तन की अधिसूचना दी

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने कालेजों को इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में परिवर्तन के बारे में औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी की.

Advertisement
X

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने कालेजों को इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में परिवर्तन के बारे में औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी की.

एक सप्ताह पहले प्रवेश समिति ने प्रवेश प्रक्रिया में परिवर्तन का फैसला किया था.

अपनी अधिसूचना में विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि कालेजों के पाठ्यक्रमों में यह साफ तौर पर बताया जाना चाहिए कि सभी स्नातक डिग्री के पाठ्यक्रम सेमेस्टर प्रणाली में पढ़ाए जाएंगे.

इस बीच, विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने सैमेस्टर प्रणाली शुरू किए जाने के विरोध में आज कुलपति को एक पत्र सौंपा जिस पर उनके पक्ष में करीब 2,650 छात्रों के हस्ताक्षर हैं.

सैमेस्टर प्रणाली के खिलाफ ‘ज्वाइंट एक्शन बॉडी’ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने एक बार फिर प्रशासन के साथ गंभीर मतभेद जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ‘बंदूक की नोंक पर नयी प्रणाली थोपने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
Advertisement