चक्रवाती तूफान ‘जल’ के कारण रविवार को हुई भीषण वर्षा से तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ तथा कई निचले स्थलों में पानी भर गया. राज्य में वर्षा संबंधित घटनाओं में दो लोगों की जान गयी है.
शहर के निचले इलाकों में रहने वाले करीब 10 हजार परिवारों को सामुदायिक भवनों और स्कूलों में रखा गया है.
अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई निगम ने प्रभावित परिवारों को खाना मुहैया कराने के मकसद से चार बड़ी रसोई कायम की हैं.
मौसम विभाग के अनुसार ‘जल उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा है तथा यह कमजोर पड़ा है. यह पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में केन्द्रित था. यह स्थान चेन्नई से 250 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, नेल्लोर से 350 किमी दक्षिण दक्षिणपूर्व और त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से 450 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम में है.’
विभाग ने रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतर जगहों पर वर्षा और गरज के साथ छीटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. उत्तरी तमिलनाडु और पुदुचेरी में कुछ जगहों पर बेहद भारी वष्रा हो सकती है.
उसी दौरान रायलसीमा और दक्षिणी तटवर्ती आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बहुत अधिक वर्षा हो सकती है.
उत्तरी तमिलनाडु, पुदुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में 90 किलोमीटर तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. पुलिस ने बताया कि चेन्नई में आज तेज हवा के कारण एक वृक्ष की डाल गिरने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की जान चली गयी.
कन्याकुमारी में समुद्र का नजारा लेने गये बेंगलूर निवासी 38 वर्षीय एक व्यक्ति का चट्टान से पैर फिसल गया और तेज लहरें उसे बहाकर ले गयी. बाद में उसका शव बरामद किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में शनिवार रात से बीच बीच में वर्षा हो रही है. रविवार दोपहर ढाई बजे तक तीन सेमी वर्षा दर्ज की गयी.
तमिलनाडु सरकार ने तटवर्ती जिलों को बेहद सतर्क कर दिया है. निचले स्थानों पर रहने वालों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गयी है. चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर जिलों में स्कूल एवं कालेज कल बंद रहेंगे. पुदुचेरी प्रशासन ने भी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
चेन्नई में उप मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित लोगों को सभी संभावित मदद देने के अधिकारियों को आदेश दिये.
स्टालिन ने संवाददाताओं को बताया कि अधिकारियों को बेहद सतर्क कर दिया गया है. ‘निचले स्थानों पर किसी भी आपात स्थिति में लोगों को बचाने के लिए रबड़ नौकाओं को तैयार रखा गया है.’ विभिन्न स्थानों से चेन्नई पहुंचने वाली उड़ानों के आगमन पर भी वर्षा के कारण प्रभाव पड़ा है. हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि पोर्ट ब्लेयर से आने वाली दो और दिल्ली से आने वाली एक उड़ान को खराब मौसम के कारण बेंगलूर भेजा गया.
बहरहाल, बस एवं ट्रेन सेवा, जिसमें ईएमयू सेवा शामिल है, का परिचालन अप्रभावित रहा. पुलिस ने बताया कि तेज हवाओं के कारण चेन्नई में 50 से अधिक वृक्ष उखड़ गये.