scorecardresearch
 

चक्रवात लैला के कारण आंध्र और तमिलनाडु में चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में तेज हुए चक्रवात लैला से उत्तरी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने और भारी बरसात होने की आशंका बढ़ गई है.

Advertisement
X

बंगाल की खाड़ी में तेज हुए चक्रवात लैला से उत्तरी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने और भारी बरसात होने की आशंका बढ़ गई है.

मौसम विभाग की ओर से जारी परामर्श के अनुसार, ‘‘वर्तमान पर्यावरणीय परिस्थितियां और मौसम के हालात बता रहे हैं कि इसमें अभी और तेजी आ सकती है और यह आंध्र प्रदेश के तटों से पश्चिम-उत्तरपश्चिमी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है.’’ विभाग की चेतावनी में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश के तटों के समीप आज रात 65-75 किलोमीटर तक की गति से हवाएं चल सकती हैं.

चेतावनी में कहा गया है, ‘‘मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वह खुले समुद्र में मछली पकड़ने न जाएं.’’ उन्होंने कहा कि चक्रवात की दिशा पर विशेषज्ञ लगातार नजर रखे हुए हैं, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटने की योजना बनाने के लिए राज्य सरकारों को हालात के बारे में पहले ही सूचित किया जा सके.

उल्लेखनीय है कि मॉनसून विशेषज्ञ चक्रवात लैला पर करीब से नजर रखे हुए हैं. पिछले साल चक्रवात आइला ने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तबाही मचाई थी, जिसकी वजह से मॉनसून में भी देरी हो गई थी.

Advertisement
Advertisement