scorecardresearch
 

महाराष्‍ट्र: छापेमारी के दौरान 250 मिलावटखोर गिरफ्तार

एक ईमानदार अफ़सर की हत्या के बाद महाराष्ट्र सरकार की नींद आख़िरकार अब टूटी है. पूरे राज्य में तेल के मिलावटखोरों के ख़िलाफ़ छापेमारी शुरू हो गई है. छापेमारी के दौरान करीब 250 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Advertisement
X

एक ईमानदार अफ़सर की हत्या के बाद महाराष्ट्र सरकार की नींद आख़िरकार अब टूटी है. पूरे राज्य में तेल के मिलावटखोरों के ख़िलाफ़ छापेमारी शुरू हो गई है. छापेमारी के दौरान करीब 250 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

छापेमारी की ये कार्रवाई ज़िला प्रशासन और पुलिस के लोग मिल कर कर रहे हैं. मनमाड, नासिक, धुलिया, मालेगांव, जलगांव, अहमदनगर, मुंबई, ठाणे समेत कई जगहों में छापे पड़े हैं. प्रशासन की निगाह मिट्टी के तेल के साथ-साथ पेट्रोलियम से जुड़े सभी प्रॉडक्ट्स पर है. दूध में मिलावट के मामले पकड़ने के लिए भी दबिश दी जा रही है. साथ ही रेत माफ़िया पर भी प्रशासन शिकंजा कस रहा है.

मनमाड के एडीएम यशवंत सोनवने को, तेल के काले खेल में फंस कर जान गंवानी पड़ी. उन्हें ज़िंदा जलाने वाले कई आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया है. राज्य भर में इस घटना को लेकर लोगों में ग़ुस्सा है.

Advertisement
Advertisement