scorecardresearch
 

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक ने पार्टी छोड़ी

कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने विधानसभा से त्यागपत्र दे दिया जिस पर पार्टी के शीर्ष नेता सत्ताधारी भाजपा पर विधायक को अपने पक्ष में करने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री बी एस येद्दयुरप्पा के आवास के सामने धरने पर बैठ गए.

Advertisement
X

कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने विधानसभा से त्यागपत्र दे दिया जिस पर पार्टी के शीर्ष नेता सत्ताधारी भाजपा पर विधायक को अपने पक्ष में करने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री बी एस येद्दयुरप्पा के आवास के सामने धरने पर बैठ गए.

पुलिस ने हालांकि ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सिद्धरमैयाह और प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष आर वी देशपांडेय सहित कुछ विधायकों सहित पार्टी के 70 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर यह धरना समाप्त करा दिया.

कांग्रेसी नेता एक पांच सितारा होटल में बैठक कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें पार्टी विधायक एस वी रामचंद्र के त्यागपत्र की सूचना मिली. सूचना मिलते ही नेताओं ने बैठक समाप्त किया और मुख्यमंत्री के आवास के बाहर पहुंच कर धरना शुरू कर दिया.

बैंगलोर से विधायक रामचंद्र ने अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष के जी बोपैया को सौंपा. हालांकि जब विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय ने कांग्रेस के स्पष्टीकरण के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया तब सिद्धरमैया और देशपांडेय के नेतृत्व में नेताओं ने धरना शुरू कर दिया.

Advertisement
Advertisement