scorecardresearch
 

सुपर कम्प्यूटर की दुनिया में चीन ने अमेरिका को पछाड़ा

सुपर कम्प्यूटर की होड़ में चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे तेज कम्प्यूटर बना लिया है.

Advertisement
X

सुपर कम्प्यूटर की होड़ में चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे तेज कम्प्यूटर बना लिया है.

इस आशय की रविवार को जारी एक सूची में दुनिया के 500 सुपर कम्प्यूटरों में चीन के थ्येनहे-1ए को शीर्ष स्थान दिया गया, जो प्रति सेंकेंड 2.67 क्वाड्रिलियंस गणनाएं कर सकता है.

अमेरिका में बना क्रे एक्स टी 5 ‘जगुआर’ सुपर कम्प्यूटरों की इस दौड़ में दूसरे स्थान पर रहा. ‘जगुआर’ प्रति सेंकेंड 1.75 क्वाड्रिलियंस गणनाएं कर सकता है.

Advertisement
Advertisement