आमिर खान की गजनी का नशा पहले ही लोगों पर चढ़ा हुआ है. अब इसी फिल्म पर आधारित एक कंप्यूटर गेम ने यह बुखार और बढ़ा दिया है. हैदराबाद में यह गेम लांच होने के बाद गजनी के दीवानों को मानो मुंह मांगी मुराद मिल गई है.