scorecardresearch
 

कंप्‍यूटर पर ओबामा वायरस से रहे सावधान!

अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद के लिए चुने गए ओबामा के नाम पर 'ओबामा' नाम का वायरस इंटरनेट में आतंक का पर्याय बना हुआ है.

Advertisement
X

जहां एक तरफ अमेरिका में राष्‍ट्रपति के रूप में बराक ओबामा की ऐतिहासिक जीत दुनिया भर में खुशी का सबब बनी हुई है, वहीं ओबामा नामक वायरस कंप्‍यूटर धारकों के बीच आतंक का पर्याय बन गया है. इस आशय की जानकारी नेटवर्क सुरक्षा कंपनी ने दी है.

सुरक्षा कंपनी के मुताबिक सुरक्षा कंपनी ने कहा कि वायरस के खोजकर्ताओं ने ओबामा की लोकप्रियता से नाजायज लाभ उठाने की उम्‍मीद में यह हरकत की है. ओबामा से जुड़ी सामग्री में यह वायरस आपको मुफ्त में मिल सकता है.

सुरक्षा कंपनी के अनुसार बराक ओबामा के भाषण के वीडियो के साथ इस वायरस का लिंक जुड़ा हो सकता है. वीडियो खुलने के साथ ही उससे जुड़ा एक गुप्‍त प्रोग्राम डाउनलोड हो जाएगा, जो आपके कंप्‍यूटर से सारी महवत्‍वपूर्ण सूचनाएं लेकर रफूचक्‍कर हो जाएगा.

यही नहीं, इस सूचना वायरस के जरिए तमाम आनलाइन खातों में पहुंचा जा सकता है. इसके जरिए खाताधारकों के पहचान बदलने के साथ ही क्रेडिट कार्ड द्वारा किए जाने वाले कारोबार को भी फर्जी बनाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement