केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कर्नाटक के राज्यपाल की आलोचना करने के लिए आज भाजपा को आडे हाथ लेते हुए कहा कि राज्यपाल का फैसला कानून के अनुरूप है.
चिदंबरम ने एक बयान में कर्नाटक सरकार और भाजपा से कहा कि वह कानून व्यवस्था बनाये रखें. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सडकों पर उतरने के पार्टी के फैसले को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि राज्यपाल ने किसी मुख्यमंत्री या मंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी गई है. इस संबंध में कानून एकदम स्पष्ट है.